
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में सोमवार रात को ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी और लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 1 जुलाई से देश में अनलॉक 2.0 लागू होगा।
हर देशवासी यह जानने को बेकरार होगी कि इस बार पीएम मोदी क्या संदेश देंगे। पीएम मोदी ने रविवार को ’मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वाले देश को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कोरोना न्दसवबा के दौरान लोगों से अधिक सतर्क रहने को कहा था।
कोरोना वायरस संक्रमण शुरू होने के बाद से यह प्रधानमंत्री का देश के नाम छठा संबोधन होगा। उन्होंने इसकी शुरुआत 19 मार्च को की थी जब उन्होंने जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी। इसके बाद 24 मार्च को उन्होंने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद देश में चीन के खिलाफ माहौल गरमाया हुआ है।