
दिल्ली- भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को फिर एक धमकी भरा मेल आया है. बता दें कि लगातार दो दिनों में यह दूसरा मेल है. जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसी में खलबली मच गई है.मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक और धमकी भरा मेल ISISI कश्मीर की तरफ गौतम गंभीर को किया गया है. जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई है कि सुरक्षा में लगी पुलिस भी उन्हें बचा नहीं पाएगी।
इस दूसरे मेल के बाद गौतम गंभीर की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है. वही साइबर टीम भी इस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. यह दूसरा मेल कराची से किया जा रहा है. आपको बता दें कि मेल में लिखा हुआ है कि दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता भी तुम्हारा कुछ नहीं कर सकती, तुम्हे नहीं बचा सकती। पुलिस के अंदर हमारे जासूस मौजूद हैं.जो तुम्हारी जानकारी दे रहे हैं.
बता दें की आईपीएस श्वेता सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी है. वही इस धमकी के पहले भी एक धमकी दी गई थी जिसमें लिखा हुआ था कि कल तुम्हें मारना चाहते थे. बच गए, कश्मीर से दूर रहो वरना, अंजाम ठीक नहीं होगा।
बता दें कि आईपीएस श्वेता चौहान 2010 बैच की यूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी, साउथ डिस्टिक में अंडरट्रेनी एसीपी रही हैं. उसके बाद मॉडल टाउन और कमला मार्केट सब डिवीजन में उन्होंने एसीपी काम किया है. पिछले साल दिल्ली लौटने पर उन्हें डीसीपी रिक्रूटमेंट दिया गया है. और कुछ समय पहले ही उन्हें डीसीपी हेडक्वार्टर अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है.