फिल्मों में अबतक आपने कई बार पायलट की जगह आम इंसान को प्लेन उड़ाते देखा होगा। लेकिन क्या वास्तविक जीवन में ऐसे किसी किस्से के बारे में आपने कभी सुना या देखा है। दरअसल अमेरिका के फ्लोरिडा में कुछ ऐसा हुआ कि प्लेन को उसी में यात्रा कर रहे एक शख्स ने कंट्रोल किया और इसकी सुरक्षित लैंडिंग भी करवाई। खास बात ये है कि उनके पास विमान उड़ाने का कोई अनुभव नहीं था।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। यहां अमेरिका के फ्लोरिड में उड़ान के दौरान विमान के पायलट की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद इसमें सवार एक यात्री विमान को कंट्रोल करने लगा। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की मदद से शख्स ने विमान की लैंडिंग कराई। सेसना कारवां के यात्री ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि पायलट होश में नहीं है। मुझे विमान उड़ाने के बारे में कुछ भी पता नहीं है। तब वह मंजिल से करीब 112 किमी. दूर था। 38 फीट लंबे इस विमान को 346 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलाया जा सकता है। इसमें 14 लोग बैठ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के डिस्पैचर ने यात्री से पूछा- आपकी पोजिशन क्या है? जवाब आया- मुझे कुछ पता नहीं। मैं अपने सामने फ्लोरिडा की तट को देख सकता हूं, और मुझे कुछ भी पता नहीं है। तब डिस्पैचर ने उन्हें विमान के विंग लेवल को मेंटेन करने और तट के साथ चलने को कहा। साथ ही कहा कि वे लोग प्लेन को लोकेट करने की कोशिश कर रहे हैं। कंट्रोलर्स ने विमान को नीचे लाने में मदद की और आखिरकार वे विमान को ट्रेस करने में सफल हो गए। तब प्लेन बोका रैटॉन के पाल बीच से करीब 40 किलोमीटर उत्तर की दिशा में था। वहां से ट्रैफिक कंट्रोल ने यात्री को गाइड किया जिसकी वजह से सेफ लैंडिंग हो गई।