
रूस और यूक्रेन के लंबे तनाव के बाद रूस ने आज गुरुवार को सुबह 7:30 बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया. जिसके बाद वहां के लोगों में भय की स्थिति और अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान यूक्रेन ने राजधानी कीव सहित कई जगह पर हमला किया है. वही मिसाइल हमले में यूक्रेन के 8 नागरिकों की मौत हो गई है, उधर, यूक्रेन का दावा है कि उसने 6 रूसी फाइटर जेट्स को मार गिराया है.
बताया जा रहा है कि, यूक्रेन के कई गांव पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है. वहां सिलसिलेवार धमाके हो रहे हैं. इस बीच बेलारूस बॉर्डर से भी रूस ने हमला बोल दिया है. कुल मिलाकर अब 3 तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है। इस हमले के बीच यूक्रेन के कई शहरों पर शहरों में तबाही मच गई है लोग दहशत में है. यूक्रेन में लोग शहर और घर छोड़कर भाग रहे हैं. वहीं सड़कों पर कारों की लंबी कतारें भी देखी जा रही है। सभी अपने जान बचाने के लिए विभिन्न स्थानों का सहारा ले रहे हैं।
वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेन पीछे नहीं हटता है तो जंग होकर रहेगी। इस बीच यूक्रेन सेना के कमांडर ले जनरल का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि रूस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे, यह उनकी मातृभूमि है और वह लड़ेंगे।
उधर, रूस के यूक्रेन पर हो रहे हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के वापसी का रास्ता अब बंद हो गया है. रूस की सेना यूक्रेन में घुस चुकी है.हवाई ठिकानों पर भी मिसाइल हमले किए गए हैं. ऐसे में यूक्रेन ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. जिससे भारत वापसी के लिए भारतीय छात्रों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. भारतीय छात्रों को वापस लौटना पड़ रहा है. भारत सरकार द्वारा संचालित विशेष विमान भी वापस लौट रहा है। यूक्रेन गई एयर इंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई है। वहां पर फंसे भारतीय छात्रों में डर का माहौल है।