छत्तीसगढ़ के इन बारों में चल रहा फ्री एंट्री और लड़कियों को अन-लिमिटेड शराब का नया ट्रेंड, मंत्री विजय शर्मा ने दिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसने स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को परेशान कर दिया है, जी हां बिलासपुर के तंत्रा और ओमिगोस बार संचालक ने लड़कियों-महिलाओं को अन-लिमिटेड फ्री शराब का ऑफर दिया है। कपल के लिए एंट्री भी फ्री रखी गई। योंग्सटर्स को अट्रैक्ट करने और नशे की ओर धकेलने का यह ऑफर हर बुधवार की रात के लिए रखा गया है। जो की संचालित बार में नियमों के सख्त खिलाफ है, जिसकी सूचना मिलने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने ओमिगोस और तंत्रा बार में दबिश दी। दोनों बार संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
दरअसल, बुधवार 4 सितंबर को तंत्रा और ओमिगोस बार प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल वीडियो के साथ फोटो शेयर किया था। जिसमें लड़कियों और महिलाओं के लिए हर बुधवार की रात 8 बजे से फ्री अन-लिमिटेड शॉट देने का ऑफर दिया गया। इस इस ऑफर को ‘व्हाई नॉट वेडनसडे’, ‘द मिड वीक मैडनेस एडिशन’ का नाम दिया गया है, जिसे लेकर पेरेंट्स का कहना है की फ्री शराब देने की आड़ में ये बार बच्चो को नशे की लत धकेलने की कोशिश कर रही है, और अब फ्री एंट्री और लड़कियों को अन-लिमिटेड शराब का नया ट्रेंड चल रहा है।
भाजपा का सदस्य होना ही अपने आप में एक गौरवशाली अनुभूति – CM साय