
बेमेतरा। जिले के नांदघाट के पास विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के काफिले के पायलेटिंग वाहन से एक युवक टकरा गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नांदघाट पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का काफिला बिलासपुर से रायपुर आ रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ है। महंत के पायलेटिंग वाहन ने नांदघाट के पास बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। नांदघाट पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।