शराबी शिक्षक को छात्राओं ने जमकर पीटा, फिर कमरे में बंद कर बुला ली पुलिस, जानें पूरा मामला

उत्तरप्रदेश। कानपुर के सजेती इलाके में एक नशेड़ी शिक्षक को शराब के नशे में छात्राओं से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्रों और स्कूल स्टाफ ने पहले तो उसे जमकर पीटा फिर कमरे में बंद कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं स्कूल स्टाफ और टीचरों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना गुरुवार को घाटमपुर के सजेती थाना के अंतर्गत समूही भटपुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुई। जहां नशे में धुत शिक्षक ने महिला टीचरों से छींटाकशी की फिर छात्राओं की मौजूदगी में गाली गलौज एवं शर्मनाक हरकत करने लगा। सभी मिलकर नशेड़ी टीचर कमरे में बंद कर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
स्कूल की शिक्षिकाओं का कहना है कि गुरुवार को रणविजय यादव शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने वो नशे में आपत्तिजनक हरकतें करने लगे। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय ग्रामीण भी विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उसे समझाने की कोशिश की भी गई लेकिन वो नहीं माना और गंदी हरकतें करने लगा। छात्राओं और स्कूल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि कई बार यह टीचर इस तरह की हरकतों को अंजाम देता रहा है। एक टीचर ने आरोप लगाया कि नशेड़ी टीचर उसका पीछा करता हुआ क्लास रूम तक पहुंच गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।