विराट कोहली की टीम का अकाउंट हुआ हैक, नाम बदलकर किया ‘बोर एप यॉट क्लब’

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। विराट कोहली की टीम का अकाउंट हैक होने के बाद कई ऐसे पोस्ट किए गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। आरसीबी की ओर से अब इस को लेकर सफाई भी पेश की गई है।
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 21, 2023
दरअसल, आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद ट्विटर पर NFT से जुड़े कई सारे पोस्ट किए गए। साथ ही प्रोफाइल का नाम और प्रोफाइल फोटो भी बदल दिया गया। अकाउंट का नाम बदलकर Bored Ape Yacht Club कर दिया गया।
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 21, 2023
अकाउंट का नाम और फोटो बदलने के बाद बायो समेत कई बदलाव किए गए। कई पोस्ट अभी भी मौजूद हैं, जिनमें NFT से जुड़ी जानकारी दी गई थी। बता दें कि ऐसा कई बार हो चुका है जब आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो और इस तरह के पोस्ट किए गए हों।