
रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की के लापता होने की खबर सामने आई है। नाबालिग के भनपुरी निवासी पिता ने अपने ही परिचित पर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है और इसकी रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज करवाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परीचित की पहचान लड़की के पड़ोसी के तौर पर हुई है जो स्वयं भी नाबालिक है. जिसने अपनी मोटरसाइकिल पर लड़की को भगाया है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.