
रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा शराब पीने की सलाह दिए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ममता साहू ने कहा की यह बयान बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है। आगे उन्होंने कहा कि एक ओर जहाँ हम शक्ति की आराधना कर रहे हैं, नवरात्रि का पर्व मना रहे और महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं. वहां महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है.
ममता साहू ने कहा घोषणा पत्र में सरकार ने कहा था कि शराब बंद करेंगे लेकिन शराबबंदी करना तो दूर की बात घर पहुंच सेवा इनके द्वारा कराया जा रहा है. यह किस दिशा में हमारे छत्तीसगढ़ को ले जाना चाह रहे हैं, यह समझ से परे है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा यह केवल एक पार्टी विशेष की बात नहीं बल्कि पूरी सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयान है. इसके लिए अगर मंत्री महोदया माफी भी मांगे तो कम है, ऐसे शब्द के लिए महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी .
बता दें कि मंत्री अनिला भेड़िया से शराब बंदी और गांव में निर्मित हो रहे अवैध शराब को रोकने की मांग को लेकर महिलाएं मंत्री से मिलने पहुंची थी. इस दौरान मंत्री अनिला भेड़िया ने ‘भइया मन’ को थोड़ा-थोड़ा सलाह शराब पीने का सलाह दे रहीं हैं. वीडियो में मंत्री अनिला भेड़िया समझाइश देते हुए कह रहीं हैं कि “महिलाएं घर गृहस्थी चलाती हैं, बच्चों का पालन पोषण करती हैं और ऐसे में अपनी परिस्थितियों को देखकर वे मानसिक रूप से पीड़ित होती हैं.
इसके साथ ही मंत्री अनिला भेड़िया कहती हैं सभी ‘भइया मन’ को कहना चाहती हूं कि थोड़ा- थोड़ा पीकर सो जाया करें” और ऐसा कहने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेड़िया हंस पड़ती हैं.
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सोमवार का है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मंत्री अनिला भेड़िया का यह वीडियो बालोद का बताया जा रहा है, जिसमें मंत्री ‘भइया मन’ को थोड़ा-थोड़ा पीकर सो जाने की सलाह दे रही हैं.