खतरे में कांग्रेस के 35 से 40 विधायकों की टिकट, सीएम के बाद “बाबू जी बघेल” ने भी दी नसीहत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी कांग्रेस के 35 से 40 विधायकों की टिकट खतरे में पड़ सकती है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेहतर परफॉरमेंस न करने वाले विधायकों को नसीहत के बाद “बाबू जी” नंद कुमार बघेल ने भी कांग्रेस विधायकों को नसीहत दी है। उन्होंने अपने फसेबूक पेज पर लिखा है कि “36गढ़ के सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मेरे पास आ गया है। 36-40 mla संभल जाएं और ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं और अपने क्षेत्र के लोगों का काम करेl आप विधायक तभी रहेंगे जब कार्यकर्ता खुश रहेंगे और जनता खुश रहेगी। जिंदाबाद विधायकों का नहीं अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का और जनता का होना चाहिए।”
सूत्रों के हवाले से नंद कुमार बघेल के इस पोस्ट के बाद कांग्रेसी विधायकों में हलचल मचना शुरू हो गया है। अब देखना लाजिम होगा की विधायक अपनी सीट बचाने के लिए अपना परफॉरमेंस कैसे सुधारते हैं।