छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, प्रोटोकॉल पालन करने की अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार पर चिन्ता जताते हुए लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को पालन की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर चिन्ताजनक है और लोगों को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने स्थिति की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए थे जिसके बाद राज्य के मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी चर्चा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी तरह के ऐहतियात बरतने की जरूरत है। टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही बाहर से आनेवाले लोगों की स्क्रिनिंग करने की भी जरूरत है नही तो स्थिति गंभीर हो सकती है।