बड़ी खबर
‘सॉरी पापा, मैं नहीं कर सकता…’, लिखकर छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में मिली सल्फास की गोलियां

कोटा। राजस्थान के कोटा से फिर एक छात्र के आत्महत्या की खबर सामने आई है। यहां रहकर JEE कर रहे एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया है। छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
छात्र अभिषेक कुमार भागलपुर बिहार का रहने वाला था और निजी कोचिंग संस्थान से JEE Mains की तैयारी कर रहा था। छात्र पिछले 1 साल से कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में पीजी में रह रहा था। छात्र अभिषेक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्र के रूम से सल्फास की बोतल मिली है।
सुसाइड नोट में लिखा, ‘सॉरी पापा, मैं JEE नहीं कर सकता’
पुलिस ने अभिषेक के रूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि सॉरी पापा मैं JEE नहीं कर सकता।