इस नेता की गलती ने Congress पार्टी को किया शर्मसार, Bharat Jodo Yatra के लिये किया ऐसा ट्वीट

नई दिल्ली। कभी–कभी एक छोटी सी भी गलती आपको शर्मिंदा कर सकती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला तेलंगाना में एक कांग्रेस नेता रोहिन रेड्डी के साथ। जब उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर किए गए अपने ट्वीट में ‘जोड़ो’ के बजाय ‘तोड़ो’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे कांग्रेस पार्टी को शर्मसार होना पड़ा।
बता दें कि कांग्रेस के तेलंगाना राज्य सचिव और भारत जोड़ो यात्रा के कोऑर्डिनेटर डॉ. रोहिन रेड्डी ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए आए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने गलती कर दी।
रोहिन रेड्डी ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य के कांग्रेस प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी और पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को टैग करते हुए लिखा, ‘गर्व और महान क्षण जब एआईसीसी अध्यक्ष खड़गे ने हैदराबाद में भारत तोड़ो यात्रा के लिए मेरी सराहना की। तारीफ के लिए धन्यवाद सर.’ उन्होंने खड़गे और अन्य नेताओं के साथ ली गई एक तस्वीर भी पोस्ट की। हालांकि, बाद में गलती का एहसास होने के बाद रोहिन रेड्डी ने अपना ट्वीट हटा दिया और संशोधित करके दोबारा ट्वीट किया।
गौरतलब है कि रोहिन रेड्डी ने एक अन्य ट्वीट में भी गलती की है। इस ट्वीट में रोहिन रेड्डी ने लिखा, ‘देश के सच्चे नेता के साथ चलने पर गर्व और सौभाग्य की अनुभूति हो रही है… जिन्होंने भारत तोड़ो यात्रा के साथ राष्ट्र को एकजुट करने के लिए पदयात्रा शुरू की।’