
दिल्ली- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ऐसी सलाह दी कि, जोरदार ठहाके ही नहीं लगे बल्कि, सोनू सूद बोल पड़े..आप सही कह रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली में आज एजेंडा आजतक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम के बाद के मंच से उतर रहे थे की उसी दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से हो गई। मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने सूद से कहा “अब आप वास्तविक जीवन में हीरो हो गए हैं इसलिए अब विलेन का रोल मत कीजिएगा”..
मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर सब ठहाके लगा कर हसने लगे, जिस पर सोनू सूद ने उत्तर देते हुए कहा..आप सही कह रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इन दिनों फिल्मों में नायक की भूमिका के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं।