
नई दिल्ली| यूक्रेन में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे है. यूक्रेन में रुसी विमानों द्वारा आसमान से लगातार बम बारी की जा रही है. और विशालकाय टैंक सड़कों पर किसी आम सवारी की तरह घूम रहे हैं। अभी तक यूक्रेन में हम भारी तबाही देख चुके हैं। इसके बावजूद यूक्रेन के नागरिकों की हिम्मत टूटने के बजाए और बढ़ रही है। बड़ी संख्या में जनता रूसी सैनिकों की जवाब देने के लिए हखियार उठा चुकी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स टैंकों के काफिले को अपने हाथों से रोकता नजर आ रहा है। वीडियो के साथ लिखा है, ‘यूक्रेनी अडिग हैं।’
Ordinary Ukrainians try to stop the #tank with the bare hands
#Ukrainians are invincible! #UkraineUnderAttack #UkrainiansWillResist #UkraineWar pic.twitter.com/jX4mKOxEPR— KyivPost (@KyivPost) February 26, 2022
इस वीडियो को कीव पोस्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ लिखा है, ‘आम यूक्रेनी निहत्थे टैंकों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। यूक्रेनी अडिग हैं।’ वीडियो में एक शख्स टैंक के काफिले के आगे आकर खड़ा हो जाता है और अपने हाथों से टैंक को रोकता है। जब काफिला रुक जाता है तब वह टैंक के आगे अपने घुटनों पर बैठ जाता है। आसपास मौजूद लोग उसे पकड़कर किनारे ले जाते हैं जिसके बाद टैंक आगे बढ़ जाते हैं।