
दंतेवाड़ा। गुरुवार को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीम ने बेनपल्ली में बने नक्सली स्मारक (Naxalite memorial) को ध्वस्त कर दिया। नक्सलियों ने इस स्मारक को मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की याद में बनाया था। सुरक्षाबलों (security force) के आने की भनक नक्सलियों को लग गई और वे वहां से फरार हो गए।

क्यों पहुंची थी वहां टीम
दरअसल खुफिया इनपुट ( intelligence input) मिला था कि उस आदिवासी इलाके (tribal area) में नक्सली ग्रुप नए युवाओं की भर्ती करने के लिए जुटे हैं। इसी के आधार पर बेनपल्ली में पुलिस उप महानिरीक्षक (परि०) डीएन लाल, सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट 231 बटालियन जितेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में अभियान चलाया गया।
20 फीट ऊंचा स्मारक
अभियान के दौरान बेनपल्ली गांव के पास नक्सली की ओर से बनाए गए लगभग 20 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया गया। यह स्मारक नक्सल विरोधी अभियान तथा सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की याद में बनाया गया था। सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सली स्मारक को आनन फानन में ध्वस्त कर डाला। इसके बाद पूरी टीम सुरक्षित लौट गई।