
रायपुर- छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. जहां मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरो में कोरोना वायरस के दोनों डोज लगवाना जरूरी है. प्रशासन ने सिनेमाघरों में मूवी देखने के लिए लोगों को फुल वैक्सीनेटेड होना जरूरी है ये निर्देश दिये है.
वही AC हाल को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया हैं.अगर किसी हाल में AC व्यवस्था नहीं है तो हवा के आने जाने का इंतजाम होना चाहिए, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट में भी निर्देश जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने सक्त आदेश दिया है कि कोई भी करोना लक्षण वाले व्यक्ति को मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर में प्रवेश नहीं मिलना चाहिए.
इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघरों में कार्यरत कर्मचारी और स्टाफ के लिए भी निर्देश जारी किया गया है कि बिना कोरोना वैक्सीन की फुल/ दोनों डोज लिए किसी भी कर्मचारी को मल्टीप्लेक्स व सिनेमा में काम करने की इजाजत नहीं होगी. वही भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट की भी अनुमति दी जाएगी.