पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद का ऑफर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चार दिन से जारी कयासों पर अब लगाम लग गई है। सिद्धारमैया ही कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे कल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, डीके शिवकुमार को अहम मंत्रालयों के साथ डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है।
कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की और कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था। ऐसे में चुनाव के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम पद के लिए दावेदारी की थी। इसके बाद आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया था।