बड़ी खबर
चलती गाड़ी में लगी भयानक आग, अंदर जिंदा जल गया युवक

राजस्थान। जयपुर में बोलेरो वाहन में आग लगने से एक युवक गाड़ी के अंदर जिंदा जल गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मृतक राहुल चौधरी (35) उपभोक्ता विभाग में अकाउंट ऑफिसर था। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे राहुल बोलेरो से जा रहा था। तभी चलती कार में अचानक आग लग गई। जिससे वह कार से निकल नहीं सका। मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को कंट्रोल में किया।
पुलिस के अनुसार मृतक जयपुर के परिवहन नगर का रहने वाला था। शव को एसएमएस अस्पताल में रखवाया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।