
रायपुर – रायपुर के कोटा में रहने वाला एक सेना का एक जवान और उसका परिवार अपनी ज़मीन को पाने के लिए वर्षों से भटक रहा है। जमीन के विवाद को लेकर भारतीय सेना में पदस्थ जवान एनके वर्मा ने 2012 में जिस जमीन को खरीदा था…उसे अब सरकारी जमीन बताया जा रहा है।
इस विवाद से तंग आकर जवान ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से शिकायत की है. शिकायत के बाद रविवार को जवान अपने साथी सैनिकों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुँचे और अपनी ज़मीन को लेकर गुहार लगाई है।
इस मामले में सरकारी सिस्टम की मार झेल रहे जवान का धैर्य अब जवाब दे गया है। इसलिए जवान ने अब सेना से रिटायरमेंट भी ले लिया है।..जवान ने कलेक्टर सौरभ से गुहार लगायी. जिसको लेकर जवान ने बताया कि कलेक्टर ने कहा कि हम जमीन का फिर से निरीक्षण करेगे और जल्दी ही इसका हल निकाला जाएगा।