उत्तरप्रदेश
सरकारी आवास में संदिग्ध हालत में मिला रेलवे इंजीनियर का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश। रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में रेलवे में तैनात एक इंजीनियर की लाश संदिग्ध हालत में सरकारी आवास में मिली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक इंजीनियर बीमार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी राजरूप नगर निवासी शशि भूषण पांडे (47) पुत्र ओमकार नाथ पांडे रायबरेली रेलवे स्टेशन में इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वह अकेले रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में रहते थे। मंगलवार सुबह वह आवास पर मृत में पाए गए। शशि भूषण पांडे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।