रायपुर: दंतेवाड़ा से पढ़ने आई युवती को कैद कर मकान मालिक देता रहा दुष्कर्म की घटना को अंजाम, अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने की देता था धमकी
जान बचाकर भागी युवती ने अपने गृह नगर में दर्ज करायी रिपोर्ट,

रायपुर– रायपुर राजधानी में एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक युवती के साथ उसके ही मकान मालिक ने वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह पूरा मामला बोरियाखुर्द के RDA कॉलोनी का है जहां पर दंतेवाड़ा से पढ़ने आई युवती ने रायपुर में मकान मालिक अल्तमस सिद्दीकी के घर पर कमरा किराये से लेकर पढ़ाई करती थी.
मिली जानकारी के अनुसार साल 2013 से मकान मालिक अल्तमस सिद्धकी के घर में रह रही युवती के साथ मकान मालिक अक्सर शाम को पहुंच कर खाने की चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था.इसके बाद युवती को सुबह पता चलने पर वह उसे शादी का झांसा दिया करता था युवती को पता चला कि आरोपी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है तो उसने विरोध किया जिसके बाद आरोपी ने युवती को कमरे में ही कैद कर उसका बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बना लिया.
जिसके बाद आरोपी युवती को लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देता था. कमरे में कैद युक्ति किसी तरह मौका पाकर रायपुर से भाग निकली. वह अपने घर किरंदुल पहुंची जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी पूरी जानकारी दी.
जिसके बाद आरोपी ने युवती के घरवालों को भी डरा धमका कर जान से मारने की धमकी दी.युवती ने अपने गृहनगर में ही आरोपी के खिलाफ जीरो पर अपराध दर्ज करवाया है. घटना बोरियाखुर्द RDA कॉलोनी की है इसलिए जीरो पर अपराध का दर्ज कर इस मामले को टिकरापारा थाना भेज दिया गया है पुलिस जांच में जुटी हुई है.