छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र : मुख्यमंत्री ने 4337 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में चार हजार तीन सौ सैंतीस करोड़, पचहत्तर लाख तिरानवे हजार आठ सौ बत्तीस रुपए के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री इसमें रखे प्रावधानों के बारे में बता रहे हैं। द्वितीय अनुपूरक को मिलाकर बजट का आकार अब एक लाख 11 हजार करोड़ से ज्यादा हो जाएगा।
संदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। जिसपर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आपत्ति जताई। चंदेल ने कहा- पहले से इसकी जानकारी नहीं दी गई। हम इसकी चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगे। विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट। बगैर विपक्ष के अनुपूरक पर चर्चा शुरू। सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षण से संबंधी दोनों विधेयक सदन में पेश किया। सीएम ने लोक सेवा संसोधन विधेयक 2022 और शैक्षिणक संस्था संशोधन विधेयक सदन में पेश किया।
अनुपूरक बजट अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू-
अनुपूरक बजट पर बिना विपक्ष के चर्चा की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री भुपेश्ह बघेल ने कहा, विपक्ष की हालत क्या है दिखा रहा, आज विशेष सत्र आहूत किया गया। अनुपूरक बजट में नई व्यवस्था का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा – 5 नवीन जिलों के लिए 165 नवीन पदो के लिए व्यवस्था, स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी निर्माण, जल जीवन मिशन, विद्युत शुल्क में राहत, प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क माफ करने की व्यवस्था, 5 नवीन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने की व्यवस्था, 6 स्थानों पर नवीन आईटीआई की स्थापना, भिलाई में 100 सीटर कन्या होस्टल निर्माण, नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक भवन निर्माण, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का विस्तार, युवा महोत्सव के लिए 3 करोड़ और छग ओलंपिक के लिए 2 करोड़ का प्रावधान, अधोसंरचना कार्यों के लिए प्रावधान, उद्योग विकास के लिए 10 करोड़, इलेक्ट्रिक वाहन के लिए नागरिकों को सब्सिडी देने 5 करोड़ का प्रावधान, केंद्र पोषित पीड़ित के लिए 17 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान, पत्रकारों के आकस्मिक निधन में पत्रकार परिवारों के लिए 40 लाख का प्रावधान किया गया है।
सदन में 4337 करोड़, 75 लाख 93 हजार की अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। सदन में ध्वनिमत से अनुपूरक बजट पारित हुआ।