
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जहां अधेड़ को रोककर उसे पैसे की मांग की गई और पैसे नहीं देने पर उससे गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया गया। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह कबाड़ी का सामान बेच कर घर वापस आ रहा था। तभी टिकरापारा स्थित चौरसिया कॉलोनी स्कूल के पास जब वह पहुंचा तो आरोपी दीपक वर्मा ने जबरन उसे रोककर पैसे की मांग करने लगा और इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं आरोपी को पैसा नहीं देने पर आरोपी ने पीड़ित से गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए चाकू से जांग पर हमला कर दिया, जिसके बाद घायल अधेड़ को मेकाहारा अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया।
इस मामले में पुलिस ने नुकीली चीज से वार करना ही दर्ज किया है. लेकिन जब हमने पीड़ित से बातचीत की तब उन्होंने बताया कि उसे रास्ता रोककर पैसा मांगा गया पैसा नहीं है कहने पर गाली-गलौज किया गया और फिर आरोपी द्वारा चाकू से वार किया गया है.