बड़ी खबर
आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित, जांच के लिए पहुंची महिला नेत्रियों की समिति
कर्नाटक के बेलगाव में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले की जांच के लिए बनाई गई पांच नेत्रियों की समिति आज बेलगाव पहुंची है। समिति में अपराजिता सरांगी, सुनीता दुग्गल, लॉकेट चटर्जी, रंजीता कोली और डॉ. आशा लकरा को शामिल किया गया है। मामले में लापरवाही दिखाने के लिए काकती पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजयकुमार सिन्नुर को निलंबित किया गया है।
क्या था मामला
कर्नाटक के बेलगवी जिले में पीड़िता का बेटा एक लड़की के साथ भाग गया था, जिसकी सगाई किसी और से होने वाली थी। इस कृत्य के बारे में पता चलने पर लड़की के परिवार के सदस्यों ने उसके घर पर हमला किया। इसके बाद वे उसकी मां को निर्वस्त्र घुमाया और बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।