
रायपुर- रायपुर के गोलबाजार स्थित सुपर बेल्ट हाउस में मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा है. बता दें कि फास्ट्रेक कंपनी (fastrack company) की विजिलेंस टीम के साथ पुलिस
ने दबिश दी है.
पुलिस ने फास्टट्रैक कंपनी का नकली माल बेचते हुए दुकान संचालक अब्दुल कय्यूम खान को गिरफ्तार किया है.भारी मात्रा में फास्टट्रैक कंपनी का नकली सामान जैसे घड़ियां,बेग और पॉकेट पर्स बरामद किये है.पुलिस गोलबाजार थाना में कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.