नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडस्ट्री एसोसिएशन सीआईआई के कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि
इकोनॉमी में तेजी जरूर आएगी, कोरोना के खिलाफ हमें सख्त कदम उठाने हैं। आज देश की सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि भारत लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक फेज-1 में एंटर कर चुका है। इस फेज में इकोनॉमी का बहुत बड़ा हिस्सा खुल चुका है। ये बातें इंडस्ट्री एसोसिएशन सीआईआई के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि काफी हिस्सा आठ दिन के बाद और खुल रहा। यानी गेटिंग ग्रोथ बैक की शुरुआत तो हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी, अनलॉक-1, अर्थव्यवस्था, कोरोना संकट
125 साल में सीआआई को मजबूत करने में जिन्होंने भी योगदान दिया, उन्हें बधाई दूंगा। जो हमारे बीच नहीं होंगे उन्हें आदरपूर्वक नमन करूंगा। कोरोना के इस टाइम पीरियड में इस तरह के ऑनलाइन इवेंट न्यू नॉर्मल बनते जा रहे हैं। ये इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है। हमें लोगों का जीवन भी बचाना है और अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करना है।
आप सभी उद्योग जगत के लोग बधाई के पात्र हैं। मैं तो गेटिंग ग्रोथ बैक से आगे बढ़कर ये भी कहूंगा कि यस…वी आर गेटिंग ग्रोथ बैक। आप सोच रहे होंगे कि संकट की इस घड़ी में मैं इतना आत्मविश्वास से कैसे बोल रहा हूं। इसके कई कारण है। मुझे भारत के टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर भरोसा है।