
रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी सिविल लाइन थाना में हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक युवक ने मामूली बात को लेकर विवाद में युवती पर प्राणघातक हमला किया. जिससे युवती के गले पर जख्म हो गया वही युवती के पिता के द्वारा शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राजू पाण्डेय ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दरम्यानी रात उसी के मोहल्ले न्यू भारत नगर, पुराना राजेन्द्र नगर का निवासी रमेश यादव द्वारा उसके घर में आकर पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगा व उसकी पुत्री पर कागज काटने वाले कटर से वार कर प्राण घातक हमला कर चोट पहुचाया।
पीड़ित के पिता ने मामलों को लेकर सिविल थाने में शिकायत की शिकायत के आधार पर जांच कर हत्या के प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी रमेश यादव न्यू भारत नगर, थाना सिविल लाईन रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना मंे प्रयुक्त कटर को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।