
उत्तर प्रदेश। क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इसके लिए आईसीसी ने प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार सुबह ताजमहल में क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी लाई गई। ट्रॉफी को शूटिंग के लिए रख दिया गया। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों में ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने की होड़ मच गई।
खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने दूर से सेल्फी लेने और वीडियो बनाने की इजाजत दी। आईसीसी ने ताजमहल में ट्रॉफी के फोटो और वीडियो शूटिंग की इजाजत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मांगी थी। बुधवार सुबह विश्व कप की ट्रॉफी प्रमोशन के लिए आगरा लाई गई। करीब एक घंटे तक ट्रॉफी का फोटो और वीडियो शूट किया गया। क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी को अपने बीच पाकर ताजमहल देखने आए पर्यटक भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने भी यादगार लम्हे को मोबाइल कैमरे में कैद किया।