
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के 12 जनजातियों को आदिवासी अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा की यह भाजपा सरकार की देने है। वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राम विचार नेताम ने कहा कांग्रेस की 75 वर्षों के शासन काल में जिनको अनुसूचित जाति शामिल करने में कांग्रेसी असफल रहे उसे भाजपा कि केंद्र की सरकार ने कर दिखाया है। उक्त बातें पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने आज पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने यह भी कहा कि काफी समय से तमाम आदिवासी भाजपा के नेताओं के द्वारा प्रयास का यह नतीजा है कि शाब्दिक त्रुटि के कारण जिन जनजातियों को आदिवासी होने का लाभ नहीं मिल रहा था उन्हें अब अनुसूचित जनजाति का लाभ मिलना शुरू होगा हो जाएगा।