
अगर आपकी उम्र शादी की हो गई है और आप शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाइये, कहीं आपकी शादी लुटेरी दुल्हन से तो नहीं हो रही है. दरअसल लुटेरी दुल्हन द्वारा रातोंरात घर से लाखों रुपये के गहने और नगदी लूटकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि राजस्थान में पिछले 6 महीनों में 80 से ज्यादा मुकदम्में विभिन्न थानों में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ दर्ज हुए हैं. वहीं कुछ ऐसे परिवार भी है जो पनी इज्जत के चलते थानों तक पहुंच नहीं पाते हैं. यह लुटेरी दुल्हन ना सिर्फ ज्वेलरी सामान लूट रही है बल्कि एक परिवार की सामाजिक इज्जत भी लूट रही है.
लुटेरी दुल्हन का यह पूरा मामला राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी शहर के पास ग्राम खवास का है. यहां रहने वाले भंवर सिंह पुत्र शैतान सिंह चौहान की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी, मगर लुटेरी दुल्हन ने भंवर सिंह के साथ छल कपट करते हुए रात में करीब 3 बजे लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गई.
इस मामले में पीड़ित ने केकड़ी सदर थाने में लुटेरी दुल्हन और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक खवास ग्राम के रहने वाले भंवर सिंह पुत्र शैतान सिंह चौहान को खवास गांव के कुछ लोगों ने पोल्याडा तहसील देवली की रहने वाली महिला से परिचित करवाया तथा महिला के परिजनों को भी उनके घर बुलाकर शादी का प्रस्ताव रखा.
पीड़ित पति ने बताया कि उसके पिता और परिवारजन ने उसकी पत्नी के लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात शादी के बाद उसकी पत्नी को सम्भालने के लिए दिए थे. शादी के बाद उसकी पत्नी घर पर ही रहने लगी. लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि उसकी पत्नी और उसके गिरोह में शामिल लोगों ने रात करीब 3 बजे घर में रखे गहने और जेवरात सहित 73,000 रुपये नगदी ले उड़े. इसके साथ ही पत्नी भी फरार हो गई.
इस घटना की जैसे ही पति को भनक लगी वो उठा और बाहर जाकर देखा कि करीब सुबह 3.30 बजे चार लोग उसकी पत्नी के साथ मोटरसाइकिलों पर बैठकर जा रहे थे. पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी लाखों रुपये के जेवरात और घर में रखे 73,000 रुपये की नगदी भी लूटकर अपने साथ ले गई. इसके बाद जिन लोगों ने उसकी शादी करवाई थी उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने ने भी कोई जवाब नहीं दिया.
जिसके बाद मामले को लेकर पीड़ित ने केकड़ी सदर थाने पहुंचकर लुटेरी दुल्हन और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद से मामले की जांच में जुटी गयी है.
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लुटेरी दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट मिली है. क्षेत्र में ऐसे लोगों का गिरोह सक्रिय है, जो कुंआरे लोगों को शादी कराने का झांसा देकर रुपये ऐंठता है. गिरोह के सदस्य कुंवारे लड़के की शादी करवा देते हैं और बदले में मोटी रकम वसूलते हैं. उसके बाद दुल्हन कुछ दिनों तक ससुराल रहती है. उसके बाद नगदी और सोने चांदी के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो जाती है.