छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
झीरम घाटी नक्सली हमले की बरसी, सीएम भूपेश ने दिवंगत नेताओं को दी श्रध्दांजलि
रायपुर। झीरमघाटी हमले की आज 8वीं बरसी है। 25 मई 2013 को झीरमघाटी नक्सली हमला हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई नेता ने दिवंगत नेताओं को श्रध्दांजलि दी है। झीरमघाटी हमले की बरसी पर सीएम भूपेश ने ट्विटर पर लिखा कि 25 मई 2013 को हुए कथित नक्सल हमले में शहीद हुए हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और जवानों को आज झीरमश्रद्धांजलिदिवस पर कोटि-कोटि नमन करता हूं।
अपने दिवंगत नेताओं के सपनों को लेकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं। हमें याद है कि अभी शहीदों को न्याय नहीं मिला है और यह कार्य अधूरा है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने भी अपने नेता को याद करते हुए श्रध्दांजलि दी है। वहीं कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर नेताओं को श्रद्धांजलि दी।