बस्तर की पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ ने फतह किया माउंट एवरेस्ट

जगदलपुर। बस्तर की रहने वाली पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट 8848.86 मीटर और माउंट लोत्से 8516 मीटर को फतह किया है। ऐसा करने वाली नैना सिंह धाकड़ प्रदेश की दूसरी महिला पर्वतारोही है, जिसने माउंट एवरेस्ट फतह किया है। दरअसल 28 साल पहले यानि कि 1993 में भिलाई की सविता धपवाल माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी है।
जगदलपुर जिला मुख्यालय से दस किमी दूर बस्तर ब्लाॅक के ग्राम एक्टागुड़ा में एक गरीब परिवार की सदस्य नैना बीते दस साल से पवर्तारोहण के क्षेत्र में सक्रिय हैं। नैना एक्टागुड़ा में ही जन्मी और पली-बढ़ी हैं। पिता का साया बचपन में ही उठ गया। मां ने मिलने वाली पेंशन की राशि से परिवार का भरण पोषण किया और बच्चों को शिक्षित बनाया।
नेहा के अनुसार पर्वतारोहण की प्रेरणा उसे राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े रहने के दौरान मिली। बताया कि एक भाई गांव में चाय की दुकान चलाता है, जबकि दूसरे छोटे भाई की किराना की दुकान है।