भारत की धीमी शुरुआत, शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, पहले सत्र का खेल समाप्त

कानपुर – आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच खेले जा रहे है. पहले दिन गुरुवार को पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने पहले सत्र में लंच तक एक विकेट खोकर 82 रन बनाए हैं।
वहीं युवा ओपनर शुभमन गिल ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक जड़ दिया है। शुभमन 52 पर और पुजारा 15 रन बना कर नॉट आउट चल रहे है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ काइल जेमिसन को मयंक अग्रवाल के रूप में एक विकेट मिला है। मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले, भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर उन्हें पहले बॉलिंग करने निमंत्रण दिया। इस समय पुजारा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है। कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य राहणे भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। आपको बतादें श्रेयस अय्यर इस मैच से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं।