
सूरजपुर। देश भर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भी 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को कोविड टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है, जहां सुरजपुर के जिला अस्पताल में आज से कोविड टीकाकरण 12 से 14 साल के बच्चों के लिए शुरू किया गया है. वही जिले के कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से कोविड टीकाकरण के लिए अपील करते नजर आए.