मैनपुर में जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुसा, कई घर तोड़े, दहशत में ग्रामीण
मैनपुर। एक माह के बाद फिर एक बार जंगली हाथियों के दल ने मैनपुर क्षेत्र में धावा बोला। ग्राम सिंहार के कमारपारा में हाथियों के दल ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। शनिवार देर रात से गांव में घुसे हाथियों के दल ने आज भी उत्पात मचाया। जानकारी के मुताबिक एक ग्रामीण के झोपड़ीनुमा मकान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। झोपड़ी में रखे चावल, दाल राशन को सफाचट कर दिया। ग्रामीण अपनी जान बचाने रात भर पेड़ पर चढ़े रहे। कई ग्रामीण जान बचाने भागे और सिंहार के मुख्य बस्ती में रातभर आश्रय लिया।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी वन अमला के साथ सुबह ग्राम सिंहार पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्कालिक कुछ सहायता राशि दी। साथ ही हाथी मित्रदल व वनविभाग द्वारा आसपास के गांव में मुनादी करवाई जा रही है कि हाथियों का दल मैनपुर क्षेत्र के जंगल में पहुंच गया है। इसलिए ग्रामीण अकेले जंगल के तरफ न जाए, रात को बेवजह घर से बाहर न निकले। साथ ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं हाथी मित्रदल के सदस्य लगातार हाथियों के दल पर नजर रखे हुए है। बताया जाता है कि हाथियों का दल अभी भी गांव के आसपास ही घूम रहे हैं।