खेलदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

ICC Cricket World Cup 2019 : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, भारत ने गंवा दिए 4 विकेट

ICC Cricket World Cup 2019 Live News Update: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के अपने दूसरे वॉर्म-अप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (आज) बांग्‍लादेश से खेल रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. धवन 1, रोहित शर्मा 19 और विराट कोहली 47 रन पर आउट हो चुके हैं. के एल राहुल ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

टीम इंडिया में नंबर चार की बैटिंग पोजिशन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है. हालांकि विश्‍व कप में इस नंबर के लिए विजय शंकर को तगड़ा दावेदार माना जा रहा है और बांग्‍लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में विजय को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में दस गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ छह रन बनाए थे. अगर केदार की बात करें तो उन्‍हें रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, जिन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर छह चौके और दो छक्‍कों की मदद से 54 रन की दमदार पारी खेली थी.

भारत बल्लेबाजी में अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली पर बहुत निर्भर है लेकिन ये तीनों मिलकर 22 रन ही बना पाए थे. ट्रेंट बोल्ट की स्विंग लेती गेंदों के सामने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद भारतीय टीम उबर नहीं पाई जिससे साफ हो गया कि टूर्नामेंट के दौरान इन तीनों की असफलता भारत को कितनी भारी पड़ सकती है.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जायद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close