
कोरिया। कोरिया जिले से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है. जहाँ कोरिया में पदस्थ एक महिला पटवारी को जिले के ही एक पंचायत सचिव ने अश्लील वीडियो भेजा है। महिला पटवारी की शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर सचिव को निलंबित कर दिया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सरभोका ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ सच्चिदानंद द्विवेदी पर महिला पटवारी ने अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। पहले महिला ने पंचायत सचिव को ऐसी हरकत करने से मना किया पर सचिदानन्द द्विवेदी बाज नही आया.
जिसके बाद परेशान हो कर महिला पटवारी ने अधिकारिओं से इसकी शिकायत की। महिला पटवारी को जांच में लेकर एसडीएम ने जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को सौप दिया। जांच प्रतिवेदन के अवलोकन के पश्चात उक्त पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।