महिला ने पड़ोसी के कुत्ते पर किया एसिड अटैक, VIDEO वायरल होने पर गिरफ्तार

मुंबई। मालवणी में एक महिला ने कुत्ते पर एसिड फेंक दिया। जिससे कुत्ता गंभीर रूप से झुलस गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस एक्शन में आई और महिला को कुत्ते पर तेजाब फेंकने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है।
मालवणी की रहने वाली शबिस्ता सुहैल अंसारी नाम की महिला ने बिल्लियों को परेशान करने से गुस्से में आकर कुत्ते पर एसिड फेंक दिया। तेजाब फेंकने के बाद ब्राउनी नाम का कुत्ता गंभीर रूप से झुलस गया। इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस एक्शन में आई और महिला को कुत्ते पर तेजाब फेंकने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है।
महिला पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत जानवरों के साथ क्रूरता का आरोप लगाया गया है। एसिड अटैक में कुत्ता गंभीर रूप से झुलस गया और उसे इलाज के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें महिला एसिड फेंकती हुई नजर आ रही है।