जिला पुलिस अधीक्षक जांजगीर ने की थाना प्रभारियों की सर्जरी, बदले गए जिले के अधिकांश थानों के थाना प्रभारी

शक्ति। जांजगीर-चांपा जिले की जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने 29 मई की शाम जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत पुलिस प्रशासन में कसावट लाने हेतु विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। लोकसभा चुनाव के पूर्व भी जिले के थाना प्रभारियों के थोक में तबादले किए गए थे, तथा अपना लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पुनः जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा तबादले किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन में कसावट की बात कही जा रही है।
जिले के अंतर्गत छह थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें दो लाइन अटैच थाना प्रभारियों एवं एक कंट्रोल प्रभारी को भी स्थानांतरित किया गया है जिला पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा पूरी तत्परता के साथ जांजगीर-चांपा जिले में अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की मंशा अनुरूप विशेष अभियान चलाया जा रहा है, तथा निरंतर जिले के सभी थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी थाना अंतर्गत अपराधों में कमी लाने तथा लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
बाराद्वार के थाना प्रभारी अब्दुल शफीक खान को शक्ति थाने का प्रभार
इसी श्रंखला में 29 मई की शाम हुए तबादले में बाराद्वार के थाना प्रभारी अब्दुल शफीक खान को शक्ति थाने का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं शक्ति थाने में वर्तमान में पदस्थ राजेश श्रीवास्तव को बम्हनीनडीह थाने का प्रभार दिया गया है,जैजैपुर के थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा को बाराद्वार थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी जांजगीर देवेश राठौर को थाना प्रभारी हसौद, थाना प्रभारी बम्हनीनडीह गणेश सिंह राजपूत को थाना प्रभारी जैजैपुर, थाना प्रभारी हसौद व्यास नारायण भारद्वाज को कंट्रोल रूम प्रभारी जांजगीर, रक्षित केंद्र प्रभारी शत्रुघ्न सिंह राजपूत को यातायात शाखा प्रभारी जांजगीर बनाया गया है।
वहीं रक्षित केंद्र जांजगीर की प्रभारी श्रीमती कौशल्या साहू को प्रभारी आईयूसीएडब्ल्यू (महिला परामर्श केंद्र), कंट्रोल रूम प्रभारी मानव कश्यप को रक्षित केंद्र जांजगीर का प्रभारी बनाया गया है,जिला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्रीमती पारुल माथुर ने उपरोक्त स्थानांतरण करते हुए सभी स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने संबंधित प्रभार वाले थाना क्षेत्रों से तत्काल प्रभार मुक्त होते हुए अपने नवीन पदस्थापना वाले क्षेत्र में प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।