पहली बार राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत, छत्तीसगढ़ के 3000 से अधिक पक्षकार ऑनलाइन जुड़ेंगे आज
बिलासपुर। देश में पहली बार राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है। इतिहास में संभवतः पहली बार ऐसा होगा, जब ऑनलाइन पक्षकार जुड़ेंगे। छत्तीसगढ़ में भी पहली बार राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत शनिवार 11 जुलाई को लगेगी। इसमें पक्षकार और वकील को कोर्ट आने की जरूरत नहीं होगी। घर में बैठे पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से मामलों का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के 3000 से अधिक पक्षकार ऑनलाइन जुड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने बताया कि ई-लोक अदालत में हाईकोर्ट सहित प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की 200 से अधिक खंडपीठों में 3 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई होगी। ई-लोक अदालत का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम में चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन करेंगे। इस कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।