चुनावपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मानी हार!, बीजेपी ने बनाई शानदार बढ़त

राजस्थान। राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। राज्य में बीजेपी ने शानदार बढ़त बनाई हुई है। अबतक के रूझान को देखा जाए तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। यहां बीजेपी 112 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 71 सीट पर आगे है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 26396 वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ को हराया है। बीजेपी की उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से 103010 वोटों से जीतीं। इस सीट से वह 2003 से जीत रही हैं।
कहा जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने हार मान ली है। सीएम अशोक गहलोत आज शाम साढ़े पांच बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।