
मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जातिवाद समाप्त के उद्देश्य को लेकर एक पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. पदयात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से होगी. छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जातिवाद और भेदभाव को मिटाने के लिए पदयात्रा के बारे में जानकारी दी. धमतरी पहुंचे शास्त्री ने बताया कि पदयात्रा 21 से 29 नवंबर तक बागेश्वर धाम से निकाली जाएगी. पदयात्रा का उद्देश्य भारत को एक करना है. जातिवाद के भेदभाव को जड़ से मिटाना है और भारत को भव्य बनाना है, क्योंकि अब ‘करो या मरो’ की बात है. यह यात्रा छतरपुर से मध्य प्रदेश के ओरछा तक निकाली जाएगी. यह 155 किलोमीटर की यात्रा होगी, जिसका नाम सनातन एकता पदयात्रा है. अभी रूट तय किया जा रहा है.
धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस के खिलाफ क्या बोल गए महामंत्री संजय श्रीवास्तव