उत्तरप्रदेशक्राइम
कमरे में मां और दो बेटियों मिली लाश, जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका

उत्तरप्रदेश। अलीगढ़ में थाना कोतवाली नगर के इस्लाम नगर में एक मकान के अंदर मां और दो बेटियों के शव मिले है। बताया जा रहा है कि महिला ने आर्थिक तंगी होने के कारण अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफतीश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय महिला नगीना के पति की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से नगीना की भी तबीयत और आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी। इस कारण परिवार को जीवन यापन करना करना काफी मुश्किल हो रहा था। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर बुलाई गई एफएसएल को मौके से पॉलिथीन के अंदर संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसको एफएसएल टीम ने जांच के लिए कब्जे में लेकर एफएसएल लैब भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता चलेगी।