छत्तीसगढ़ के लोगों को अब फिल्म सिटी देखने के लिए हैदराबाद नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनने जा रही है जिसका नाम चित्रोत्पला फिल्म सिटी दिया गया है,यह फिल्म सिटी रायपुर के माना इलाके में बनने जा रही है। इसमें एयरपोर्ट, रेलवे-स्टेशन, वॉटरफॉल और स्नोफॉल जैसे 50 से ज्यादा लोकेशन होंगे। यहां आने वाले लोग भी वीडियो और रील्स बना सकेंगे। यह फिल्म सिटी 54 एकड़ में बनेगी। इसके साथ ही कन्वेक्शन सेंटर भी 4 एकड़ में बनेगा। बता दे की केंद्र सरकार ने इसके लिए 147.66 करोड़ रुपए फंड दिया है। बाकी फंड राज्य सरकार और पीपीपी मॉडल से जनरेट कर खर्च किया जाएगा। मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनने और रनिंग करने में 300 करोड़ रुपए खर्च
होंगे।
फिल्म सिटी निर्माण में मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों की सहूलियत का भी ध्यान रखा जा रहा है। परिसर में दर्शकों के लिए एक्सपीरियंस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। दर्शक फिल्म मेकिंग, एडिटिंग और शूटिंग देख सकेंगे। इसके साथ ही अपना कंटेंट भी शूट कर सकेंगे। दर्शकों को रील और वीडियो बनाने में परेशानी ना हो, इसलिए वीडियो सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा।
फिल्म की बेसिक स्ट्रक्चर में कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप, सेट-निर्माण, साज-सज्जा, कैमरा, फिल्म निर्माण उपकरण, ऑडियो प्रोडक्शन, डिजिटल पोस्ट प्रोडक्शन और फिल्म प्रोसेसिंग की व्यवस्था करने की तैयारी है।
सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ, जाने मंत्रियों ने क्यों दी डबल बधाई ?