WhatsApp,Fb,Youtube के जरिए हत्या की सुपाड़ी लेने वाले “किंग्स ऑफ कालिया” गैंग को पुलिस ने दबोचा

बिहार। पटना पुलिस ने व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए हत्या और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की सुपाड़ी लेने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग का नाम ‘किग्ंस ऑफ कालिया’ है। इस गैंग के लोगों ने किग्ंस ऑफ कालिया नाम से WhatsApp ग्रुप भी बना रखा था।
ये गैंग बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में दानापुर में सहकारी बैंक के पास जुटा था, इसकी सूचना मिलने के बाद दानापुर पुलिस ने सहकारी बैंक के पास छापेमारी कर गैंग के सात लोगों सन्नी कुमार, आदित्य कुमार और शाहपुर थाना क्षेत्र से सोनू कुमार, नीतीश कुमार, दिपू कुमार, रितिक कुमार और मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोली, एक चोरी की बाइक, सात मोबाइल फोन के साथ नकद राशि भी बरामद की है।
सभी आरोपी अपराध करने के मकसद से किग्ंस ऑफ कालिया व्हाटसऐप ग्रुप चलाते थे। इन बदमाशों ने यू-ट्यूब चैनल पर भी हत्या के लिए संपर्क करने का स्टेटस लगा रखा था। गिरफ्तार आरोपियों के पास 7 चोरी के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही 12 हजार रूपये को भी जब्त किया है।