
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के चलते घरेलू उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लगी पाबंदियां हटाने का फैसला लिया गया है. अब 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानों में यात्रियों की पूरी क्षमता के साथ उड़ाने भरी जाएंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से अनुसूचित घरेलू उड़ानों को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की इजाजत दे दी है. सरकार ने यह फैसला कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए लिया है.