छत्तीसगढ़
दंतैल हाथियों ने किसान को कुचला, मौके पर मौत
धमतरी। जिले में एक किसान को दो दंतैल हाथियों ने कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने पर वनकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्राम कोहका का रहने वाला किसान महेश दीपक (66 वर्ष) शनिवार को मवेशी खरीदने के लिए ग्राम भिड़ावर गया हुआ था। महेश वहां से वो शाम 5 बजे वापस लौट रहा था, तभी अकलाडोंगरी और कोडेगांव के पास उसका दो दंतैल हाथियों से सामना हो गया। हाथियों ने उसे दौड़ाते हुए सूंड से पकड़ लिया और नीचे पटककर कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रात हो जाने के कारण जिला अस्पताल में शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था, अब रविवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।