क्राइम
सेना के जवान पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने मारपीट कर पीठ पर लिखा ‘PFI’

केरल के कोल्लम में सेना के एक जवान के साथ का बदसलूकी का मामला सामने आया है। 6 अज्ञात आरोपियों ने कथित तौर पर सेना के जवान पर हमला किया। हमलावरों ने जवान की पीठ पर ‘PFI’ लिख दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने सेना के जवान शाइन कुमार के साथ पहले मारपीट की। फिर उन्होंने जवान की टी-शर्ट फाड़ दी और उनके हाथों को टेप के साथ बांध दिया। फिर उनकी पीठ पर पेंट से पीएफआई लिख दिया गया था। बता दें पीएफआई का मतलब प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया होता है। गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित किया था।